विनीत उपाध्याय
फरह। महुअन फरह टोल प्लाजा पर कैब रूट्स फाउंडेशन ने टोल प्लाजा कर्मियों के सहयोग से टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों को कोविड से बचाव के लिए किट वितरित की। जिसमें सेनेटाइजर, एन-95 मास्क, ग्लब्स थे। इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थकेयर सेंटर फरह में भी किट वितरित कर लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और सेनेटाइजिंग करने से ही कोरोना से बचाव संभव है। इसलिए नियमों का पालन करते रहें।
किट वितरण कार्यक्रम मे टोल संचालक निशीत शर्मा, भूपेश त्यागी, सहनवाज खान. पवन शर्मा, राजन कुमार, अनुराग सारस्वत, मुकेश तोमर आदि टोल कर्मचारी मौजूद रहे।