मथुरा। दिनदहाड़े रिफायनरी क्षेत्र में अपने घर के बाहर बैठी एक वृद्ध से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन लूट कर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर इतिश्री कर ली है। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। लेकिन घटना के 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
रिफाइनरी क्षेत्र के लोग अब अपने घर के दरवाजे पर भी सुरक्षित नहीं है। कभी भी कहीं भी उनके साथ लूट जैसी वारदात हो सकती है। जी हां। रविवार को रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित ताराधाम कालोनी में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला कमलेश देवी अपने घर के दरवाजे पर सुबह करीब सवा पांच बजे बैठी थी। तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए और बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट कर भाग गए। चेन करीब 30 ग्राम सोने की थी। तभी 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुची पुलिस मौका मुआयना कर चली गई, बुजुर्ग महिला ने घटना की तहरीर रिफायनरी थाने को दी है। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है।

ज्ञात हो कि मथुरा में बदमाश सक्रीय हो गए हैं। जहरखुरानी, लूट और स्र्नैंनंग की वारदात तेजी के साथ हो रही है। शहर में दो दिन में यह दिन में घटित होने की वाली तीसरी घटना है।
रिफायनरी थाना प्रभारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना एक बुजुर्ग महिला के साथ हो गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित महिला द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।