Wednesday, April 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़खुले नाले में गिरकर 2 युवकों की मौत पर महापौर के बिगड़े...

खुले नाले में गिरकर 2 युवकों की मौत पर महापौर के बिगड़े बोल, कहा- मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं, बारिश में मथुरावासी न निकलें बाहर

मथुरा। कैलाश नगर में नगर निगम की लापरवाही से नाले में गिरकर दो युवकों की मौत के बाद महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु का ऐसा बयान समाने आया है कि हर कोई चकित है। महापौर ने नगर निगम की लापरवाही बताने और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय मौत के लिए युवकों को ही जिम्मेदार ठहराया है और इस घटना से साफ बचते नजर आए।


भारतीय जनता पार्टी से महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कैलाश नगर में बारिश से हुए जलभराव के दौरान खुले नाले में गिरकर सदर क्षेत्र के दो युवकों की मौत पर दुख जताने के बजाय युवकों को ही दोषी करार देते हुए लोगों को ही नसीहत दे डाली।

घटना के संबंध में जब नियो न्यूज से महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से पूछा तो उन्होंने मथुरावासियों को नसीहत दे डाली और कहा कि बारिश के मौसम में लोगों को देख कर चलना चाहिए। यदि कोई ऐसा रुट है तो वहां नहीं जान चाहिए, मोटरसाइकिल नहीं चलानी चाहिए। तीनों युवक थे, वह तीनों तेजी से मोटरसाइकिल को लेकर पानी में घुस गए। इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं। इसके लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

महापौर ने मथुरावासियों को नसीहत दी है कि सब लोगों को बारिश के समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। बारिश में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी में युवकों को देख कर चलना चाहिए।

आखिर में उन्होंने कहा कि हम नालों की देखरेख कर रहे हैं। नालों को लगभग कवर्ड भी करा रहे हंै। अगर कोई नाला रह गया है तो उसे भी कवर्ड कराने पर अभी विचार कर रहे हैं। जिस खुले नाले में दो युवकों की मौत हुई है वह तो कवर्ड था। नाले की सफाई भी चल रही है। इस घटना के लिए ईश्वर ही मालिक है, हम क्या कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments