लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से छह माह पहले अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पदाधिकारियों को नामित किया गया। आयोग में मथुरा के श्याम सिंह अहेरिया को सदस्य बनाया गया है। आगरा के डॉ. रामबाबू हरित को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि शाहजहांपुर के मिथिलेश कुमार को एवं सोनभद्र के रामनरेश पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 15 सदस्यों को नामित किया गया है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के नामित पदाधिकारी एवं सदस्यों की सूची
