नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला सर्वोच्च अदालत में पेश किया। सर्वाेच्च अदालत ने बताया कि इसके लिए 30:30:40 फॉर्मूला को आधार बनाया जाएगा और रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
क्या है 30:30:40 फॉर्मूला?
बोर्ड ने बताया कि 30:30:40 फॉर्मूला के तहत 10वीं की बोर्ड रिजल्ट के आधार पर 30 प्रतिशत माक्र्स, 11वीं के आधार पर 30 प्रतिशत माक्र्स और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।
15 जुलाई तक जारी हो सकता है 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा और स्कूल 15 जुलाई तक अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट 31 जुलाई तक जारी होंगे।