Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा कोर्ट में 10 जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जानिए किन...

मथुरा कोर्ट में 10 जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जानिए किन केसों का होगा निस्तारण

मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में 10 जुलाई होगा। जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र द्वारा की जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा ने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के वाद, बिजली व पानी से संबंधित मामले, धारा 138 एन आई एक्ट के मामले, भू-राजस्व, सेवा संबंधित मामले एवं बैंक/मोबाइल कंपनियों के प्री-लिटिगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद का निस्तारण किया जाएगा।

आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपनी विभागीय तैयारियां पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाए, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments