Monday, November 25, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी के तीन विद्यार्थियों का उच्च पैकेज पर चयन

राजीव एकेडमी के तीन विद्यार्थियों का उच्च पैकेज पर चयन


सेपिएण्ट रियलिटी कम्पनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर देंगे सेवाएं


मथुरा। राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं न केवल परीक्षा परिणामों में अपनी काबिलियत सिद्ध कर रहे हैं बल्कि कम्पनियों के प्लेसमेंट में भी उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। हाल ही सेपिएण्ट रियलिटी कम्पनी ने यहां के एमबीए संकाय के तीन विद्यार्थियों को बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर सेवा का अवसर प्रदान किया है।

हाल ही सेपिएण्ट रियलिटी कम्पनी के अधिकारियों ने आनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत राजीव एकेडमी के विद्यार्थियों का आईक्यू टेस्ट लिया। इसके उपरान्त जनरल एप्टीट्यूड की परीक्षा हुई। दोनों प्रकार के टेस्ट लेने के बाद तृतीय चरण में साक्षात्कार हुआ जिसमें तान्या सिंह, अभिषेक वर्मा, लक्ष्य द्विवेदी को सफल घोषित किया गया। एमबीए बैच (2019-21) के उक्त विद्यार्थियों को कम्पनी ने उच्च पैकेज पर जॉब आफर लेटर प्रदान किये। चयनित विद्यार्थी गुरुग्राम स्थित कम्पनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर सेवाएं देंगे।

एच.आर. मैनेजर ने सेपिएण्ट रियलिटी कम्पनी को रियलिटी इनवेस्टमेंट की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी बताया। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट की यह जानी-मानी कम्पनी है। यह कम्पनी कॉमर्शियल, लक्जीरियस हाउसिंग प्रोजेक्टों पर काम करती है। यह कम्पनी सोहना और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी इसी प्रकार की ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी रियल एस्टेट से सम्बन्धित सभी प्रकार की सूचनाएं अपने लाखों ग्राहकों को निःशुल्क प्रदान करती है।

आर.के. एज्यूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि रियल एस्टेट की जानी-मानी कम्पनी से करिअर की शुरुआत करना खुशी की बात है। सभी विद्यार्थी इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहें।

संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं अपनी कार्यकुशलता के बल पर कुछ करना चाहते हैं, राजीव एकेडमी हमेशा उनके साथ है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों से कठिन परिश्रम और लगनशीलता का परिचय देते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments