Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी के नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल ने संभाला चार्ज, कहा- बिकरू कांड...

यूपी के नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल ने संभाला चार्ज, कहा- बिकरू कांड ठीक से हैंडल नहीं हुआ


लखनऊ। आईपीएस मुकुल गोयल ने उत्तरप्रदेश के नए डीजीपी के रूप में पदभार संभाल लिया है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मुकुल गोयल ने कहा कि बिकरु कांड को अगर ठीक से हैंडल किया गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता था। वहीं अवैध धर्मांतरण पर उन्होंन कहा कि मामले से जुड़ी सभी जानकारियां वह ले रहे हैं। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।


नए डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि सभी अधिकारियों को फील्ड में रहना चाहिए और सभी पुलिसकर्मियों का काम देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रहे हैं उनका हौसला बढ़ाए जाने की जरूरत है। गोयल ने कहा कि टेक्नॉलॉजी का समावेश आज के समय में बहुत ही जरूरी है। इसकी मदद से ला एंड आर्डर को मेंटेन किया जाएगा।

इससे पहले मुकुल गोयल एयरपोर्ट से सीधे अपनी पत्नी के साथ हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

बता दें कि 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल आज नए डीजीपी के तौर पर चार्ज लेंगे। गोयल आईआईटी नई दिल्ली से बीटेक हैं। आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं। कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रह चुके हैं। आईटीबीपी, बीएसएफ में आईजी भी रह चुके हैं। गोयल यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments