मथुरा। लोकनिर्माण विभाग को वन विभाग ने मथुरा-गोवर्धन मार्ग के निर्माण कार्य की सशर्त मंजूरी दे दी है। वन विभाग द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद गोवर्धन मार्ग का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के सामने अब सड़क निर्माण में 1800 पेड़ अवरोध बन रहे हैं। इसके लिए विभाग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है।
वर्ष 2017 से गोवर्धन-मथुरा मार्ग के निर्माण के लिए प्रयास में लगे लोकनिर्माण विभाग को वन विभाग ने सशर्त रोड निर्माण को मंजूरी दे दी है। वन विभाग द्वारा दी गई मंजूरी में स्पष्ट किया गया पेड़ों के काटे बगैर सड़क का निर्माण किया जाए। इस मंजूरी के साथ ही लोकनिर्माण विभाग ने गोवर्धन मार्ग का निर्माण कार्य शुरु का दिया है।
ज्ञात हो कि गोवर्धन मार्ग के निर्माण में 3000 पेड़ अवरोधक बन रहे थे। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद विभाग ने 1800 ऐसे पेड़ों चिह्नित किया है जो अब अवरोधक बन रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही मार्ग निर्माण में आ रही अवरोध दूर हो सकेगा।
लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन सनसवीर सिंह ने बताया कि गोवर्धन मार्ग का निर्माण कार्य वन विभाग के मंजूरी के बाद शुरु हो गया है। वन विभाग ने पेड़ न काटने की शर्त पर मार्ग के निर्माण की मंजूरी दी है। इससे 70 प्रतिशत कार्य हो जाएगा। तीस प्रतिशत कार्य के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है।