Monday, November 25, 2024
Homeजुर्मवृंदावन के कालिया गेस्ट हाउस में नहाती श्रद्धालु महिला का बनाया वीडियो,...

वृंदावन के कालिया गेस्ट हाउस में नहाती श्रद्धालु महिला का बनाया वीडियो, सिपाही पर लगा आरोप

मथुरा। अटल्ला चुंगी चौराहा स्थित कालिया गेस्टहाउस के बाथरुम में नहाने के दौरान एक श्रद्धालु महिला का चोरी छिपे एक सिपाही द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। श्रद्धालु महिला और उसके परिवार ने होटल पर जमकर हंगामा किया। श्रद्धालु महिला के पति ने आरोपी सिपाही, होटल संचालक और तीन कर्मचारियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। मामला एसएसपी तक पहुंचा। इस मामले की जांच सीओ सदर द्वारा की जा रही है।

महोबा के कुलपहाड़़ क्षेत्र निवासी एक श्रद्धालु परिवार मंदिरों के दर्शन करने के लिए वृंदावन आया। वह अटल्ला चुंगी चौराहा स्थित कालिया गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 201 में ठहरा हुआ था। सुबह साढे पांच बजे श्रद्धालु की पत्नी बाथरुप में नहा रही थी। तभी एक सिपाही आया और शौच के लिए घुस गया। शौचालय का रोशनदान श्रद्धालु के रुम में बने बाथरुम में खुल रहा है। श्रद्धालु महिला का आरोप है कि उस रोशनदान में से सिपाही ने उसके नहाते हुए का वीडियो अपने मोबाइल से बनाया है। जैसे ही महिला की नजर रोशनदान पर गई तो उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। जब पति ने शौचालय में सिपाही को बाहर निकलने के लिए कहा तो वह करीब दस मिनट के बाद शौचालय से बाहर निकला।

श्रद्धालु परिवार ने महिला की वीडियो बनाने पर जमकर हंगामा काटा और गेस्टहाउस के संचालक से भी शिकायत की। श्रद्धालु महिला के पति ने पुलिस अधिकारियो को भी इस बात की जानकारी दी। इस मामले में महिलाा के पति ने कोतवाली में सिपाही, गेस्टहाउस संचालक और तीन कर्मचारियों के विरुद्ध तहरीर दी है। मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच सीओ सदर को दी है।

कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि कालिया गेस्टहाउस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले की जांच सीओ सदर द्वारा की जा रही है। सिपाही और गेस्टहाउस के संचालक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments