Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़रोजाना पांच महिला और एक पुरुष की होगी नसबंदी

रोजाना पांच महिला और एक पुरुष की होगी नसबंदी

मथुरा। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की तैयारियों के लिए जिला मुख्यालय स्थित सभागार में सीएमओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने निर्देश दिए कि शासन ने जो लक्ष्य सौंपा है, उसके अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में 5 महिला व एक पुरुष की नसबंदी प्रतिदिन की जानी है। यह लक्ष्य सभी को समन्वय के साथ पूरा करना है।


विश्व जनसंख्या पखवाड़ा में रोजाना नसबंदी के शिविर लगेंगे, जिनसे यह लक्ष्य पूरा होना है। जिन महिलाओं की इस पखवाड़ा में डिलीवरी होनी है, उनको छाया गोली, अंतरा, कॉपर टी के लिए प्रेरित किया जाए। पात्र महिलाओं को आशाओं द्वारा फ्री- रजिस्ट्रेशन के तौर पर बुलावा पर्ची भेजी जाएगी, जिससे वह तय समय पर आकर अपना नसबंदी ऑपरेशन कराएं।


सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने निर्देश दिए कि टीकाकरण के दिन बुधवार और शनिवार को महिलाओं को ‘अंतरा’ इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। आगामी 11 जुलाई को जो कार्यक्रम शुरुआत कराएं, उसको किसी न किसी जनप्रतिनिधि से हरी झंडी दिखाते कर शुभारंभ कराएं।

परिवार कल्याण के नोडल डॉक्टर चित्रेश कुमार ने बताया कि गर्भ निरोधक साधन अपनाने के लिए पात्र महिलाओं को जागरूक करना है। समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जो बॉक्स हैं उनमें कंडोम भरे जाएगे। वहां नि: शुल्क वितरण किया जाएगा बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम संजय सिहोरिया द्वारा किया गया।

बैठक में एसीएमओ डॉ पीके गुप्ता , एन एच एम नोडल डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. दिलीप कुमार, डीसीपीएम पारुल शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पांडे, ध्रुव कुमार समेत कई पीएचसी, सीएचसी के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments