Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedअसम के 7 जिलों में कल से पूर्ण lockdown, सरकार ने...

असम के 7 जिलों में कल से पूर्ण lockdown, सरकार ने की जारी गाइड लाइन

दिसपुर। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी सहित कई राज्यों में जहां कोरोना की दूसरी लहर अब थम चुकी है। वही कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां कोरोना के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। असम में कोरोना के केस जस के तस हैं। सोमवार को राज्य में 2,640 नए मामले सामने आने के बाद बिस्वा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। असम में 7 जुलाई से अगली सूचना तक 7 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।


असम सरकार द्वारा जारी आदेश के मुतातिबक 7 जुलाई से अगले आदेश तक 7 जिलों गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान इन सातों जिलों में चौबीसों घंटे कफ्र्यू रहेगा। साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेगी। वहीं सार्वजनिक और निजी ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध होगा। इसके अलावा अंतर्राज्यीय आवागमन स्थगित करने का भी फैसला किया है।

असम में कोरोना के ग्राफ की बात करें तो सोमवार को 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई है। वहीं इस दौरान 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक का आंकड़ा 4,683 पहुंच गया। सोमवार को सबसे ज्यादा केस गोलाघाट जिले से 333 सामने आए। इसके बाद सोनितपुर से 233, कामरूप मेट्रोपॉलिटन और जोरहाट से 197-151 नए केस रिकॉर्ड किए गए।

असम में कोरोना के 22,243 एक्टिव केस हैं। स्वदेशी मुसलमानों ने इस बात को माना कि जनसंख्या विस्फोट राज्य के विकास के लिए एक खतरा है- असम सीएम असम में कोरोना की रफ्तार पर काबू करने के लिए जिन सात जिलों से सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। वहां पूर्ण तालाबंदी करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments