राजीव एकेडमी में हुआ आनलाइन व्याख्यान
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में मंगलवार को हुए आनलाइन व्याख्यान में सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट ज्योति खण्डेलवाल ने बीबीए के छात्र-छात्राओं को बताया कि सफलता के लिए सार्थक दृष्टिकोण, व्यावहारिक योजना और दूरगामी विजन होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि उन्हें अपनी स्किल्स को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वयं की कार्यशैली ही सफलता का मूलमंत्र होती है।
अतिथि वक्ता सुश्री खण्डेलवाल ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट की टू सक्सेस इन करिअर विषय पर छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल विकास और उसमें सफल करिअर निर्माण के महत्वपूर्ण टिप्स भी बताए। उन्होंने कहा कि विभिन्न कम्पनियां, चाहे सरकारी हों या निजी, एक अच्छे व्यवसाय प्रशासक की तलाश में रहती हैं, जो उनके व्यवसाय को ठीक से आगे बढ़ा सके। किसी कार्य को ध्यानपूर्वक सम्पन्न करना, मार्केट की हवा का रुख जल्दी भांप लेना और उसी के अनुरूप कार्य करने की आदत डाल लेना सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि क्लास में अध्ययन करना और मार्केट दोनों में बहुत अन्तर होता है। दोनों की स्थिति अलग-अलग होती है। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक डेवलपमेंट मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है।
सुश्री खण्डेलवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे बीबीए में अध्ययन के दौरान ही स्वयं के करिअर को निखारने की दिशा में चिन्तन-मनन करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रोफेशनल एक्जीक्यूटिव की डिमांड बहुत है लिहाजा स्वाभाविक रूप से कार्य करते हुए अपने करिअर को आगे बढ़ाएं। सुश्री खण्डेलवाल ने कहा कि बीबीए अर्थात बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स को करने के बाद अच्छे क्षेत्र और कम्पनियों में शानदार पैकेज के साथ नौकरी पाने की सम्भावना बहुत अधिक होती है। कोई भी छात्र बीबीए कोर्स तभी ठीक से कर पाएगा, जब उसे इस कोर्स के बारे में सही जानकारी हो। बीबीए कोर्स के दौरान आपके द्वारा पढ़े गए विभिन्न विषय ही आपको किसी भी व्यवसाय को ठीक से समझने और चलाने का ज्ञान और समझ देते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार मानते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने जो जानकारी हासिल की है, उस पर विचार मंथन करते हुए अपने करिअर को नई दिशा दें। डॉ. सक्सेना ने कहा कि सफलता के लिए स्वयं को ही प्रयास और मेहनत करनी होती है।