राया। राया में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। सभी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। वहीं उम्मीदवार समर्थन हासिल करने के लिए प्रयास में जुट गए हैं।
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सभागार में नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रक्रिया शुरु हुई। राया ब्लॉक प्रमुख की सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित है। जिसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी पार्टी से महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी सावित्री देवी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ लेकर अपना पर्चा दाख़िल किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रालोद से जिला पंचायत सदस्य की पत्नी चंचल चौधरी ने दाबेदारी ठोकी।
दो दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं। लेकि़न अपने परिवार की अन्य महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित दो पर्चे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमा किए हैं। वहीं पूर्व प्रमुख रहे प्रेमपाल सिंह की पत्नी वंदना चौधरी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रमुख पद के लिये नामाँकन किया। इस दौरान सभी ने अपनी अपनी जीत की दाबेदारी ठोकी। हालांकि प्रमुखी के लिए तीनों दिग्गजों द्वारा पर्चा दाख़िल करने से सियासत भी तेज हो गई है।