मथुरा। नौहझील में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुमन चौधरी और योगेश चौधरी के बीच हार-जीत को लेकर संग्राम हो गया। चार बार की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी की हार सामने आने के बाद हुए बवाल की सूचना पर पहुंचे डीएम और एसएसपी के सामने फिर से पांचवी बार काउंटिंग कराई गई। इसमें भाजपा प्रत्याशी को दो वोट से विजयी घोषित किया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ने डीएम पर काउंटिंग में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी के चेहरे पर निराशा के बाद खुशी नजर आई।
विजयी प्रत्याशी सुमन चौधरी ने कहा कि मैं दो वोट से जीती हैं। मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताया है और मैं जनता धन्यवाद करती हूं।
नौहझील ब्लॉक में हारे गए निदर्लीय प्रत्याशी योगेश चौधरी ने कहा कि चार बार काउंटिंग की गई। इसमें पहले एआरओ ने दो वोट से उन्हें जीता बताया गया। भाजपा प्रत्याशी के विरोध करने पर फिर से रिकाउंटिंग कराई गई। इसमें भी एक वोट से एआरओ ने जीता बताया गया। भाजपा प्रत्याशी को चार बार हारा एआरओ द्वारा बताया गया। डीएम नवनीर्त ंसह चहल ब्लॉक पर आए और एआरओ से बंद कमरे में बात की। इसके बाद फिर से पांचवीं बार काउंटिंग की गई। इसमें भाजपा प्रत्याशी सुमन चौधरी को दो वोटों से जीता बताया गया। सरकार के दबाव हो या फिर कोई और कारण हो डीएम ने यहां गड़बड़ी कराई है।