Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, जानिए अब क्या...

यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, जानिए अब क्या रहेगा समय

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाइट कफ्र्यू का समय कम कर दिया ह। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह प्रभावी रहेगा। यह निर्णय सीएम योगी ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक में लिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना प्रोटोकाल पूरी तरह पालन कराया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ के लिए मास्क, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यही अनिवार्यता ग्राहकों के लिए भी लागू होगी।

यूपी सरकार के मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई है। वहीं संक्रमण के 100 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 17,07,225 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में आज संक्रमण से पीलीभीत में दो और मैनपुरी तथा गोरखपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments