मथुरा। बार एसोसिएशन द्वारा चुनाव स्थगित के फैसले का विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार का सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बार के इस फैसले को असंवैधानिक करा दिया। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यदि बार ने चुनाव समय से नहीं कराए तो बार पदाधिकारियों को 31 जुलाई के बाद बार के कार्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा।
सोमवार को मथुरा बार एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार के चुनाव समय से कराने को लेकर सांकेतिक धरना दिया। नारेबाजी की और यह ऐलान किया अगर बार एसोसिएशन द्वारा 31 जुलाई तक चुनाव की घोषणा नहीं की तो अधिवक्ता बार के पदाधिकारियों को बार कार्यालय में घुसने नहीं देंगे।
धरना स्थल पर बार के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर नाथ चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर किशन सिंह, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, बार के पूर्व उपाध्यक्ष कामरेड अधिवक्ता नसीर शाह, पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह, पूर्व सचिव अधिवक्ता जयनारायण वाष्र्णेय, एक कोषाध्यक्ष विजेंदर सिंह, सचिव पद का चुनाव लड़ रहे सत्येंद्र परिहार, मुकेश कुंतल, मोनू शर्मा, करण ठाकुर एडवोकेट, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी हरिओम शर्मा एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर रोष व्यक्त किया।