Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अब मथुरा जिले की सीमा पर एक्टिव मोड में रहेगी पुलिस, अपराधियों...

अब मथुरा जिले की सीमा पर एक्टिव मोड में रहेगी पुलिस, अपराधियों की होगी नो एंट्री

मथुरा। जिले आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और अन्य राज्य एवं जिलों से आकर बदमाशों द्वारा की जा रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी सभी चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी की है। इसमें एसएसपी ने चौकी प्रभरियों को पांच बिन्दुओं पर सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने इन पांच बिन्दुओं पर चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश-

  • विशेष रूप से अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर के चौकी क्षेत्रों में अपराधियों के आवागमन की रोकथाम व ऐसे अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उन पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
  • थानाक्षेत्रों में अवैध गतिविधियां जैसे कि जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब व गौ-तस्करी जैसे अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए चौकी स्तर पर विशेष कार्ययोजना बनाकऱ, ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
  • चौकी पर ही जनसुनवाई को प्रभावी बनाने हेतु, संज्ञेय अपराध घटित होने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने, मजरूब का चिकित्सीय परीक्षण कराने व समयबद्ध तरीके से अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही कर पीडित को न्याय दिलाने एवं अभियोग का तत्परता से विधिक निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।
  • विभिन्न प्रकार की चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर, वहॉ पर प्रभावी गस्त व ऐसे अपराधों में लिप्त विभिन्न गिरोहों/अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं घटनाओं का सफल अनावरण कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश दिये गये।
  • जनपद में वर्तमान समय में स्थायी व अस्थायी मिलाकर कुल 87 चौकियां प्रभावी है, इन चौकियों को सुदृढ़ बनाने के लिए चौकी प्रभारियों से आवश्यक संसाधनों के सम्बन्ध में मांग पत्र भी मांगा गया। जल्द ही चौकियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन/ वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक लाइन, क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया गया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments