Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़चुनाव की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना तीसरे दिन जारी, आत्मदाह...

चुनाव की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना तीसरे दिन जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी

मथुरा। बार एसोसिएशन के समय से चुनाव की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस धरने का सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन दिया और कहा कि 31 जुलाई तक घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।


मथुरा बार एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर आज आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार के चुनाव समय से कराने को लेकर धरना दिया। नारेबाजी की और यह ऐलान किया अगर बार एसोसिएशन द्वारा 31 जुलाई तक चुनाव की घोषणा नहीं की तो आक्रोशित अधिवक्ता आंदोलन को और तीव्र करेंगे और बार के पदाधिकारियों 31जुलाई के बाद बार में घुसने नहीं देंगे।

धरना स्थल पर बार के पूर्व अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष उमाकांत चतुर्वेदी और वरिष्ठ अधिवक्ता राम सरीन ने कहा कि धरने पर बैठे अधिवक्ताओं की मांग जायज है और बार पदाधिकारियों को चुनाव कराए जाने की बात मान लेनी चाहिए। धरना स्थल पर बार के संयुक्त सचिव केके यादव एवं ऑडिटर शैलेश दुबे ने कहा कि चुनाव समय से होने चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी गुरु ने कहा कि चुनाव समय से नहीं कराए तो वह आत्मदाह करेंगे।


बार के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा, महेश्वर नाथ चतुर्वेदी, संतोष शर्मा, उमाकांत चतुर्वेदी, इंद्र कुमार वशिष्ठ, अवधेश सिंह चौहान, ठाकुर किशन सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्याम सिंह यादव, नसीर शाह, देवेंद्र पाल सिंह, गौरव चतुर्वेदी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह ,पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह, जयनारायण वाष्र्णेय, कलुआ सिंह, राघवेंद्र सिंह, विशाल सिंह, विजेंदर सिंह, सत्येंद्र परिहार, राकेश यादव, बारिस्ट जयश्री श्रीवास्तव, हेमा सिंह, ज्योति यादव, कुमारी पूनम चौरसिया,कुमारी अंजली वर्मा, पूजा शर्मा,आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments