Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़7 मुद्दों को लेकर राहुल का पीएम पर हमला, कहा- 'सदियों का...

7 मुद्दों को लेकर राहुल का पीएम पर हमला, कहा- ‘सदियों का बनाया, पलों में मिटाया…’,

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि कई बड़े मुद्दों को लेकर यह सत्र काफी हंगामेदार रहेगा। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी संकेत दे दिए हैं कि इस सत्र में वो सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरने वाले हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी और भारत-चीन सीमा विवाद से लेकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों तक, सात मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सदियों का बनाया, पलों में मिटाया… देश जानता है कौन, ये कठिन दौर लाया।’ अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने हैशटैग के साथ कोरोना वैक्सीन की कमी, एलएसी विवाद, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, पीएसयू, किसान आंदोलन और पीआर सहित सात मुद्दों का जिक्र किया है। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने सीमा विवाद पर मोदी सरकर को निशाने पर लिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मोदी सरकार ने विदेश व रक्षा नीति को देशीय राजनैतिक हथकंडा बनाकर हमारे देश को कमजोर कर दिया है। भारत इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा।’

13 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र आपको बता दें कि 19 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी राजनीतिक दलों के नेता सदन की बैठक बुलाई है। वहीं, उसी दिन केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी सर्वदलीय बैठक रखी है।

इससे पहले ओम बिरला ने बताया कि संसद का मानूसन सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा और सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक दोनों सदन में कामकाज होगा। इस दौरान संसद में आने वाले सभी सदस्यों और मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हालांकि संसद में प्रवेश के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments