Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़योगी सरकार ने यूपी सचिवालय में जींस-टी शर्ट पर लगाई रोक, ऑर्डर...

योगी सरकार ने यूपी सचिवालय में जींस-टी शर्ट पर लगाई रोक, ऑर्डर जारी

लखनऊ। यूपी सरकार ने विधानसभा सचिवालय में जींस-टीशर्ट पर रोक लगा दी है। योगी सरकार ने ऑर्डर जारी कर कहा कि कर्मचारी टी-शर्ट और जींस अथवा इस प्रकार की अन्य ड्रेस पहनकर कार्यालय में नहीं आएंगे। संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरुप कार्यालय में ड्रेस पहनेंगे।

विधानसभा सचिवालय में करीब 500 कर्मचारी और अधिकारी काम करते हैं। इस आदेश का पालन सभी पांच सौ कर्मचारियों को करना होगा। हालांकि, विधानसभा सचिवालय में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारियों का मानना है कि कुछ नए भर्ती वाले युवक-युवतिया जींस, टी शर्ट और डिजायनर ड्रेस पहन कर आफिस आ जाते हैं। ऐसे में आम लोग और सरकारी कर्मचारी में अंतर करना मुश्किल होता है। हर आफिस का एक डेकोरम होता है। विधानसभा में बाहरी लोग भी आते हैं। इसके अलावा सत्र के दौरान माननीय सदस्य भी होते हैं, लिहाजा सरकारी कर्मचारी की पहचान जरूरी है।

विधानसभा सचिवालय में जींस टीशर्ट बैन करने के इस आदेश पर कर्मचारी संगठन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका तर्क है कि ज्यादातर लोग सामान्य पैंट शर्ट ही पहनते हैं। कुछ लोग ही जींस टीशर्ट जैसी पोशाक पहनते हैं लेकिन ये उनका निजी मामला है। सरकार को पोशाक से ज्यादा कर्मचारियों के परफार्मेंस पर फोकस रखना चाहिए।

विधानसभा में सभी के लिए ड्रेस कोड है निर्धारित

विधानसभा में ड्रेस कोड का पालन किया जाता है। यह सुरक्षा की जिम्मेदारी मार्शल के हाथों में है। विधानसभा की सुरक्षा में तैनात मार्शल का यूनिफॉर्म होता है। सिक्योरिटी गार्ड और फोर्थ क्लास कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments