लखीमपुर खीरी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचीं। उन्होंने यहां उन महिलाओं से मुलाकात की, जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान कपड़े खीचे गए और अभद्रता की गई थी। लखीमपुर में सपा उम्मीदवार रितु सिंह के नामांकन के दौरान उनकी प्रस्तावक अनीत यादव के साथ बदसलूकी की गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप था कि भाजपा के समर्थकों ने महिला के साथ अभद्रता की थी।
लखीमपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की रितु सिंह ने कहा कि ”उन्होंने आश्वासन दिया है कि न्याय मिलेगा। इससे पहले, मैं अखिलेश यादव से मिली, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि दोषियों को दंडित किया जाएगा।”
दोबारा चुनाव कराया जाए
प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”आज इस तरह का लोकतंत्र है जहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान एक महिला के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। मेरी मांग है कि यहां चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराया जाए।”