Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़स्वर्णकार समाज की समस्याओं को शासन तक पहुंचाएंगे श्याम सिंह अहेरिया

स्वर्णकार समाज की समस्याओं को शासन तक पहुंचाएंगे श्याम सिंह अहेरिया

एससी एसटी आयोग के सदस्य श्याम सिंह अहेरिया का स्वर्णकार समाज ने किया स्वागत

मथुरा। यूपी के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग का सदस्य मनोनीत होने पर पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया का स्वर्णकार समाज के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा कैम्प कार्यालय पर उनका स्वागत किया गया। सुजीत वर्मा ने राजनैतिक दलों द्वारा स्वर्णकार समाज की लगातार की जा रही उपेक्षा एवं स्वर्णकार समाज की विभिन्न समस्याओं से श्री अहेरिया को अवगत कराया।

श्रीवर्मा ने स्वर्णकार समाज के साथ आए दिन यूपी में हो रही लूटपाट, हत्या जैसी घटनाओं से अवगत कराया व पुलिस द्वारा सर्राफा व्यवसायियों को फर्जी तरीके से चोरी का माल खरीदने जैसी घटनाओं में फंसाए जाने की भी बात रखी। उन्होंने सर्राफा व्यवसायियों को प्रमुखता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस देने तथा समाज के पुलिस-प्रशासन में तैनात अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग देने की भी बात कही।

पूर्व विधायक व एससी एसटी आयोग के सदस्य श्रीअहेरिया ने कहा कि स्वर्णकार समाज की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व् एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष डा.रामबाबू हरित के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। स्वर्णकार समाज को निश्चित ही सम्मान मिलेगा।

श्रीअहेरिया ने कहा कि स्वर्णकार समाज के द्वारा आज जो मेरा सम्मान किया गया है जिससे मैं हमेशा स्वर्णकार समाज का ऋणी रहूंगा तथा स्वर्णकार समाज के साथ मैं हमेशा खड़ा हूँ।


इस अवसर पर ओमप्रकाश वर्मा पलसों वाले व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा,राजीव वर्मा,सतेंद्र वर्मा,राकेश वर्मा बेरी वाले, भगवती वर्मा, मुकेश वर्मा, ऋषभ वर्मा, हरिओम वर्मा, लोकेश वर्मा, लोकेंद्र वर्मा, नारायण दास वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments