होशियार सिंह
बाजना। नौहझील क्षेत्र के मकरंदगढ़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। रिमझिम बारिश होने पर किसान अपने खेत में पौध रोपाई का कार्य कर रहा था। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

रविवार दोपहर को अचानक मौसम बदला। काले घने बादल के साथ रिमझिम बारिश होने लगी। तभी मकरंदगढ़ी निवासी नेत्रपाल (26 वर्ष) पुत्र करुआ अपने खेत में परिजनों और अन्य लोगों के साथ धान की रोपाई का कार्य कर रहा था। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली नेत्रपाल पर जा गिरी। जिससे नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया।
आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसान भी घटना स्थल की ओर दौड़े। देखते ही देखते घटना स्थल पर गांववासियों का जमावड़ा लग गया। युवा किसान नेत्रपाल की मौत पर परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।