Thursday, November 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्ग सील, बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात, एसएसपी...

गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्ग सील, बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात, एसएसपी ने किया निरीक्षण

गोवर्धन। कोविड महामारी के चलते डीएम ने इस बार भी गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला को रद्द करने के बाद सोमवार को गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्ग पर श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निरीक्षण किया। गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्ग पांच दिनों तक सील रहेंगे।


डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगाई रोक के बाद पुलिस प्रशासन ने गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्गांे को सील कर दिया है। मथुरा, बरसाना, राधाकुण्ड और वृन्दावन से गोवर्धन जा रहे मार्गों पर पुलिस बल द्वारा बैरियर लगाए गए हैं। बैरियरों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रवेश मार्गों पर तैनात पुलिस बल बाहरी वाहनों और श्रद्धालुओं गोवर्धन में प्रवेश करने से रोक रहा है। सोमवार शाम को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्गों का निरीक्षण किया। बैरियर और उन पर तैनात पुलिसकर्मियों को चैक किया। लगा दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने द्वारा गोवर्धन चौराह पर चैकिंग के एक बार फिर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस बार गुुरु पूर्णिमा मेला निरस्त कर दिया गया है तो अपने घर पर ही रह कर मुड़िया पूर्णिमा मनाए, गोवर्धन न आएं। ताकि उनको कोई असुविधा का सामना करना पड़े।

ज्ञात हो कि विश्व प्रसिद्ध मुिड़या पूर्णिमा मेला जो कि लक्खी मेले के नाम से भी जाना जाता है। इस मेले में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य गिरिराज महाराज के दर्शन कर परिक्रमा लगाने गोवर्धन आते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments