नई दिल्ली। भक्त और भगवान के बीच संबंध बड़ा ही निराला है। भक्त अपने आराध्य को क्या कुछ कर दें यह कहना मुश्किल है। अटूट आस्था लिए भक्त अपने आराध्य को महंगी से महंगी चीजें भी भेंट कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला दक्षिण के तिरुमाला के स्रीवरी मंदिर से सामने आया है। यहां एक भक्त ने करीब 8.8 करोड़ रुपए कीमत की एक सोने की तलवार भेंट की है।
हैदराबाद के रहने वाले एमएस प्रसाद और उनकी पत्नी ने तिरुमाला के सीवरी मंदिर में सोने की बनी तलवार भेंट की है। यह विशेष तलवार 6.5 किलोग्राम सोने से बनी है। जिसकी कीमत करीब 8.8 करोड़ रुपए हैं। सोने की ये बेशकीमती तलवार अब सीवरी मंदिर की शोभा बढ़ाएगी और जल्द ही मंदिर के अधिकारियों को सोंप दी जाएगी।
भक्त एमएस प्रसाद का कहना है कि सीवरी मंदिर में उसकी और उसके परिवार की अटूट आस्था है। वह मंदिर में दर्शन के लिए अक्सर जाते रहते हैं। बहुत दिनों से अपने आराध्य को उपहार भेंट करने का विचार किया जा रहा था। जो भगवान ने उसे पूरा कर दिया। हमें इसे लेकर बहुत ही खुशी हुई है।