बरसाना। बरसाना के मेन बाजार स्थित एक पेंट की दुकान में अचानक भीषण आग गई। आग की पलटों ने दुकान के ऊपर बने घर तक पहुंच गईं। जिससे घर में रखे घरेलू गैंस सिलेंडर फट गया। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोग घरों और दुकानों को छोड़ कर दूर जा खड़े हुए। आग लगने की सूचना के करीब एक घंटे बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ी नहंी पहुंची हैं। लोग दमकल की गाड़ियों का इंतजार कर रहे हें। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
मंगलवार शाम को करीब बरसाना के मेन बाजार में वेद अग्रवाल की रंग पेंट की दुकान है। जिसमें अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने बड़ा रुप ले लिया। दुकान में तारपीन का तेल, पेंट होने के कारण आग की ऊंची लपटें उठने लगी। जिस दुकान पेंट की दुकान में आग लगी उसकी पहली मंजिल पर दुकानदार का मकान है। जिसमें परिवार और रिश्तेदार रह रहे थे। आग की लपट घर तक पहुंच गई। घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के प्रयास आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। लेकिन सूचना के करीब एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची हैं।

बताया जा रह है कि दुकान में लाखों रुपए का पेंट का सामान रखा था। दुकान के ऊपर बने मकान में ही दुकानदार वेद अग्रवाल की बेटी की दो दिन पहले 18 जुलाई को शादी हुई थी। घर में रिश्तेदार भी ठहरे हुए थे। आग लगते ही वह घर से बाहर लोगों की सहायता से निकाले गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।