मथुरा। पुलिस ने डायविल नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर की हत्या का खुलासा किया है। हत्या के मामले में हाथरस निवासी एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया है। हत्यारोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब के लिए पैसे न देने पर उसकी संतोष की हत्या कर दी थी।
कोतवाली प्रभारी सूरजप्रकाश शर्मा के मुताबिक दो दिन पहले डायविल नगर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में मध्यप्रदेश के सागर निवासी संतोष पुत्र मिर्चू लाल की फावड़े के बैटे से प्रवाहर कर हत्या कर फरार हो गया था। इस मामले में ठेकेदार श्रीपद पुत्र उदेता निवासी मंडी चौराहा आशापुरम कालोनी मथुरा ने हत्या के मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिससे हत्या कर भागे व्यक्ति की पहचान हो सकी।
पुलिस ने मथुरा के नए बस स्टेंड के समीप मालगोदाम रोड के मोड़ से पुलिस ने हाथरस के नई बस्ती रामपुर निवासी अशोक पुत्र रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में वह मथुरा के कैलाश नगर में रह रहा था। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल एक फावड़ा बरामद किया है।