Monday, November 25, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के प्रोफेसरों ने तैयार की ‘सेंसर इस्टूज्मेटेड विंडो‘, पेटेंट पब्लिश

जीएलए के प्रोफेसरों ने तैयार की ‘सेंसर इस्टूज्मेटेड विंडो‘, पेटेंट पब्लिश


-जीएलए के प्रोफेसरों का आधुनिक रिसर्च, धूप निकलने पर स्वयं खुलेंगी खिड़कियां


मथुरा। बुजुर्गों के घर में अकेले रहना और समय-समय पर खिड़कियों के न खुलने के कारण अधिकतर विटीमिन डी कमी के चलते बुजुर्ग क्षय रोग जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। विटामिन डी कमी को कहीं हद तक बनाये रखने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने तापमान/धूप निकलने पर खिड़कियों के ऑटोमेटिक खुलने पर रिसर्च कर पेटेंट पब्लिश कराया है।


जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रोफेसरों ने ‘सेंसर इस्ट्रूमेटेड विंडो‘ के माध्यम से विटामिन डी की कमी को कहीं हद तक बनाये रखने के लिए इस पर गहनता से रिसर्च कर एक प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। इस प्रोटोटाइप को अल्ट्रावायलेड सेंसर, मोटर, रैचिड मैकेनिज्म के साथ पावर कनेक्शन से जोड़ना होगा। यह प्रोटोटाइप खिड़की के अंदर लगाया जायेगा, जो कि तापमान के अनुसार स्वत: ही खुलने में कारगर साबित होंगे।


बीटेक मैकेनिकल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार द्विवेदी और गणित विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूजा पाठक ने बताया कि अधिकतर घरों में अन्य परिवारीजनों के रोजगार पर चले जाने के कारण बुजुर्ग अथवा विकलांग व्यक्तिय घर पर अकेले रह जाते हैं। ऐसे में वह खिड़कियों को खोलने में असमर्थ रहते हैं और धूप नहीं ले पा रहे हैं, जिससे विटामिन डी की कमी के कारण क्षय रोग होने की संभावना बनी रहती है। इस क्षय रोग से बचाने और विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए यह प्रोटोटाइप तैयार किया है। इस प्रोटोटाइप के माध्यम से धूप निकलते अथवा तापमान ठीक होने पर खिड़की स्वयं खुल जाएगी और धूप का आनंद ले सकेंगे। धूप जाने और तापमान कम होने पर खिड़की बंद हो जाएगी।

डीन रिसर्च प्रो. अनिरूद्ध प्रधान, विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूश सिंघल, एसोसिएट डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा ने कहा कि लगातार विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों एवं छात्रों के माध्यम से आधुनिक रिसर्च कर पेटेंट पब्लिष और ग्रांट किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य करने और प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय में स्थापित न्यूजेन आइईडीसी लैब में सरकार के विभिन्न प्रोजेक्टों पर छात्र कार्य रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments