वृंदावन। तीर्थनगरी वृंदावन में गुरु पूर्णिमा पर देशभर से श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू करने जा रहा है। शहर को जाम से निजात दिलान के लिए अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को वृंदावन के प्रवेश मार्गों पर ही रोक दिया जाएगा। प्रवेश मार्ग से श्रद्धालु पार्किंग में अपने वाहनों को खड़े करके ई रिक्शा से मंदिर तक जा सकेंगे। यह ट्रैफिक प्लान 23 से 25 जुलाई तक लागू रहेगा।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि वृंदावन में देशभर से बड़ी संख्या में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालु आते हैं। जिससे जाम और यातायात व्यवस्थाएं बाधित होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधाा को ध्यान में में रखते हुए वृंदावन में तीन दिन के लिए 23 से 25 जुलाई तक ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
प्लान के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे से अन्य शहरों के वाहनों को पागल बाबा के समीप पार्किंग स्थलों पर रोक दिया जाएगा। मथुरा से आने वाले वाहन भी आईटीआई कॉलेज के समीप रोक दिया जाएगा। छटीकरा की ओर से आने शहर में आने वालों को मल्टी स्टोरी पार्किंग पर रोक दिया जाएगा। यदि और अधिक वाहन आते हैं तो उन्हें वैष्णो देवी मंदिर के समीप पर्किंग स्थल पर ही रोक दिया जाएगा। श्रद्धालु यहां पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करने के बाद ई रिक्शा और ऑटो से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
ट्रैफिक प्लान के मुताबिक सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाया जाएगा। पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी आमद कराई जाएगी।