महिलाओं को व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध संस्थान खजानी इंस्टिट्यूट में मथुरा में 14 वर्ष पूर्ण किए इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ हरिमोहन माहेश्वरी ने बताया कि हर इन्सान का कोई न कोई सपना जरूर होता है और उन्हें शिद्दत के साथ उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश भी करता हैं। लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते हैं, जो अपने सपनों को मेहनत लगन और सही मार्गदर्शन के बल पर पूरा कर पाते हैं खजानी इंस्टिट्यूट को 2007 में मथुरा में स्थापित किया गया था यह एक ऐसी संस्था थी जो महिलाओं के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्थापित की गई थी। हमारे द्वारा बदलते हुए परिवेश की मांग को ध्यान में रखते हुए फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर, ब्यूटी एंड वैलनेस व ड्रेस डिजाइनिंग आदि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के द्वारा संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण पर कार्य किया गया जाता है ।
सेंटर डायरेक्टरेट शिप्रा राठी में बताया कि गत 14 वर्षों में 12000 से भी अधिक महिलाओं और युवतियों ने अपने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करके सशक्त और आत्मनिर्भर जीवन की ओर कदम को बढ़ाया है। हजारों पार्लर और बुटीक देश-विदेश के हर कोने में मथुरा से निकली छात्राओं ने स्थापित किए गए और खजानी के नाम को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की दी है । साथ ही निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार की युवतियों और महिलाओं के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान भी किया गया जिससे समाज की हर महिला को यहां पर आकर अपने सपनों में रंग भरने और सक्षम होने का मौका मिला ।
सेंटर मैनेजर शोभित माहेश्वरी ने बताया कि बढ़ती हुई छात्राओं की संख्या को देखते हुए आवश्यकता थी एक बड़े सेंटर की जहां पर विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण आधुनिक सुविधाएं और नवीनतम संयंत्र स्थापित किए जा सके और हर महिला को मथुरा में ही रहते हुए बड़े शहरों जैसे दिल्ली मुंबई में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके इसी सपने के साथ सीता देवी तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से भूतेश्वर गौशाला रोड पर कंकाली के सामने खाजानी इंस्टीट्यूट की नई शाखा का शुभारंभ किया गया है ।जिसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त सिलाई ,कंप्यूटर व ब्यूटी की कार्यशाला का निर्माण किया गया है और साथ ही हर कक्षा में एक बार में 30 से अधिक छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था की गई है ।
कोऑर्डिनेटर श्रीमती रूपा शर्मा ने बताया कि समय की मांग के अनुसार ऐसे संस्थान का निर्माण किया गया है जो मथुरा की महिलाओं या व्यक्तियों के लिए देश-विदेश में अनेकों अवसरों के द्वार खोल देगा और महिला सशक्तिकरण की राह में मील का पत्थर साबित होगा ।
श्रीमती रेनू डे ने बताया कि अब हर वर्ष संपन्न व निर्धन दोनों ही वर्गों से 1500 से अधिक युवतियों एवं महिलाएं सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र की दिशा में खजानी से व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करके अपना सक्रिय योगदान देंगी।
श्रीमती छवी बंसल ने बताया कि करोना महामारी के कारण जो आर्थिक हालात मथुरा शहर के बदले हैं उन को ध्यान में रखते हुए आगामी 1 अगस्त से 200 छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप के द्वारा कंप्यूटर, ड्रेस डिजाइनिंग और ब्यूटी पार्लर की शिक्षा का प्रावधान किया गया हैl जिसके लिए कोई भी महिला या युवती आवेदन कर सकती है l
इस अवसर पर 100 से ज्यादा छात्राओं को जिन्होंने गत वर्ष में अपना पाठ्यक्रम पूर्ण किया था को दो सशक्त महिलाओं श्रीमती सुधा जाजू व श्रीमती प्रभा माहेश्वरी के द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए l
इस समस्त कार्यक्रम की सफल आयोजन में नेहा गर्ग, सुजाता, माहौल, अंजू सिंह भावना नीता, छवि, मीनाक्षी, स्वेच्छा, हिना, अर्पिता आदि का योगदान रहा l कार्यक्रम का सफल संचालन मोनिका और छवी बंसल द्वारा किया गया