मथुरा। बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने शनिवार को नेशनल हाईवे स्थित महुअन टोल पर जमकर हंगामा काटा। विधायक ने टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। हंगामा के चलते 18 मिनट तक टोल फ्री होने से सैकड़ों वाहन टोल शुल्क दिए बगैर ही पास निकलते रहे। विधायक के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी टोल कर्मियों पर जमकर बरसे। विधायक के इस हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब चार बजे बल्देव से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश काफिला के साथ आगरा की ओर से मथुरा आ रहे थे। विधायक के आगे एक कार से टोल शुल्क वहां तैनात कर्मचारी द्वारा लिया जा रहा था और शुल्क लेने के बाद कार को आगे पास किया गया। कार से टोल लेने के बाद विधायक की गाड़ी के आगे जैसे ही टोल हाइड्रोलिक बैरियर जैसे ही नीच हुआ, वैसे ही विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हालांकि बैरियर को विधायक के काफिले को निकलने के लिए तुरंत ऊपर कर दिया गया, लेकिन विधायक ने अपनी गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों के सामने तैनात एक टोल कर्मचारी में थप्पड़ जड़ दिया और खरी खोटी सुनाई। विधायक ने टोल पर करीब 15- 20 मिनट हंगामा काटा।

विधायक के साथ तैनात पुलिसकर्मियों ने भी टोल कर्मचारियों को हड़काया। टोल पर कुछ समय के लिए हलचल मच गई। इस बीच टोल करीब 18 मिनट तक फ्री चला। वाहन बगैर टोल दिए ही टोल से पास हो गए। भाजपा विधायक द्वारा किए गए हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी दो बार भाजपा विधायक पूरन प्रकाश द्वारा टोल पर हंगामा किय जा चुका है। पहले भी टोल पर मारपीट हुई। इसमें कई टोल कर्मचारी घायल भी हुए। जिसका वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला मीडिया में छाया रहा। लेकिन भाजपा हाईकमान और प्रदेश सरकार ने चुप्प्पी साध ली थी। इस घटना पर भी न पार्टी और न ही प्रदेश की योगी सरकार ने संज्ञान लियाा है। जहां तक के जांच पड़ताल करना भी उचित नहीं समझा।

टोल मैनेजर सज्जन कुमार का कहना है कि यहां पर किसी भी वाहन को 30 सेकंड से ज्यादा नहीं रोका जाता है। जिस वक्त भाजपा विधायक टोल पर आए, उस समय जाम भी नहीं था। इतना जरूर हुआ कि ऑटोमेटिक सिस्टम होने के कारण सिग्नल डाउन हो गया, जैसे ही एंट्री हुई तो सिग्नल अप हो गया। इसमें टोल कर्मियों की कोई गलती नहीं है।