Friday, October 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक में लगेगा टीवी, गैंगस्टर...

बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक में लगेगा टीवी, गैंगस्टर कोर्ट ने दी मंजूरी


बांदा। उत्तरप्रदेश के माफिया और बसपा नेता मुख्तार अंसारी द्वारा की गई अपील पर अदालत ने जेल में उसकी बैरक में टीवी लगाने की मंजूरी दे दी है। पिछली सुनवाई में उसने कोर्ट से बैरक में टीवी लगाए जाने की मांग की थी। मुख्तार ने कहा था कि वह स्पोट्र्स का बहुत शौकीन है। ओलंपिक देखने के लिए उसके बैरक में टीवी लगाने की मंजूरी दी जाए।

उस समय कोर्ट ने उसकी मांग को अनदेखा कर दिया था। लेकिन अब विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट ने उसके बैरक में टीवी लगाने ने निर्देश जारी किए हैं। बांदा जेल के अधीक्षक को माफिया मुख्तार के बैरक में टीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्चुअल पेशी के दौरान उसने यह मांग की थी। कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि जेल मैनुअल और सरकार के आदेश में शामिल प्रावधान के मुताबिक अगर यह संभव हो तो मुख्तार के बैरक में टीवी लगा दिया जाए।

यह ऑर्डर कोर्ट ने मुख्तार की तरफ से दिए गए चार पेज के आवेदन पर सुनवाई के दौरान दिया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने देल मैनुअल और सरकार के आदेश के आधार पर मुख्तार के टीवी मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। दरअसल जिन बैरक में कैदी एक साथ रहते हैं वहां पर टीवी लगा होता है। लेकिन मुख्तार के बैरक में कोई और कैदी नहीं रहता है। वह लगातार कोर्ट से बैरक में टीवी लगाने की अपील कर रहा था। कोर्ट ने अब उसकी मांग को स्वीकरा कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments