Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित, तीन सितंबर को होगा मतदान,...

मथुरा बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित, तीन सितंबर को होगा मतदान, जानिए पूरा शैड्यूल


मथुरा। अधिवक्ताओं द्वारा लंबे समय से चल रही मांग के बाद शुक्रवार को बार एसोसिएशन मथुरा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। दो सितंबर को साधारण सभा का आयोजन होगा। इसके अगले दिन तीन सितंबर की सुबह से मतदान प्रारंभ होगा। बार ऐसोसिएशन के चुनाव की घोषणा होते ही कचहरी परिसर में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है।


बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि 16 अगस्त से चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी। 18 एवं 20 अगस्त को सुबह 11.30 से शाम 4 बजे नामांकन होंगे। 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच तथा इसी दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन वापिसी की प्रक्रिया होगी। 2 सितंबर को दोपहर डेढ बजे से साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी, जो पूर्ण होने तक चलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments