विनीत उपाध्याय
फरह। फरह ब्लाक के गांव झंडीपुर में आज सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव झंडी पुर में गांव के लोग व उनके क्षेत्र के लोगों ने हवन पूजन किया। शहीद बबलू सिंह अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए व सभी ने शहीद बबलू सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी पौधारोपण किया साथ में कोविड-19 वैक्सिंन कैंप लगाया। बूढ़े जवान बच्चे महिलाओं सभी को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया।
पुण्यतिथि के मौके पर बबलू सिंह के स्मारक स्थल पर उन्हीं की जाट रेजीमेंट सेना के उच्च अधिकारी मेजर एस के सिंह गोल की तरफ से सूबेदार जवाहर सिंह सीआईएसएफ इंस्पेक्टर गिरीश सिंह, अनिल कुमार बीएसएफ महिपाल सिंह पुलिस लाइन मथुरा थाना फरह से एसएसआई सतवीर सिंह, राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत अनूप चौधरी, ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, डॉ अशोक अग्रवाल, ठाकुर सुरेश सिंह तरकर, महिपाल सिंह, भगवान सिंह, प्रेम सिंह प्रधान, लाल सिंह ने शहीद बबलू सिंह की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित के समय शहीद बबलू सिंह के पिताजी मलूका राम
वह शहीद की पत्नी वीरांगना रविता देवी बच्चे द्रोणा चौधरी गरिमा चौधरी शहीद के भाई निर्भय सिंह हरिओम चौधरी सतीश चौधरी बहन अंजना. तारा बाबा फौजी बच्चों से कम से रोहतांग हरदम सिंह देवेंद्र सिंह प्रेम ठेकेदार तोरण सिंह जी तो रोहन सुखपाल प्रदान महावीर राधे नवाब मुकेश फौजी विक्रम सिंह कृष्ण वीर अजीत सिंह व समस्त झंडीपुर ग्राम वासियों ने शहीद बबलू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।