Thursday, October 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बड़ी खबर: यूपी में 16 अगस्त से स्कूल व पांच अगस्त से...

बड़ी खबर: यूपी में 16 अगस्त से स्कूल व पांच अगस्त से खुलेंगे डिग्री कॉलेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से सभी माध्यमिक स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के आदेश जारी किए हैं। वहीं 5 अगस्त से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक के एडमिशन होंगे। एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं चलेंगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में 16 अगस्त से ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल खोलने का निर्णय अभी नहीं हुआ, इन स्कूलों में अभी ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी

राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल और कॉलेज 50% क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। मतलब आधे छात्र ही स्कूल आ पाएंगे। केवल उन्हीं छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को शिक्षण संस्थानों में आने की अनुमति होगी जिनमें कोई लक्षण नहीं होगा।

इन चार बातों का रखना होगा ख्याल

माध्यमिक स्कूलों में आधी क्षमता यानी 50% स्टूडेंट्स आएंगे।
यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज में 1 सितंबर से पढ़ाई शुरू होगी।
शिक्षण संस्थानों में सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि का इंतजाम करना होगा।
दो गज की दूरी की पालन करते हुए स्कूल खुलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments