हैदराबाद। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को हैदराबाद से एक खौफनाक मामला सामने आया। यहां कोविड से ठीक हो चुके मरीज के मस्तिष्क में सफेद फंगस (एस्परगिलस) का फोड़ा बन गया। बताया जा रहा है कि मरीज इस साल मई में कोरोना वायरस की चपेट में आया था। कुछ दिन बाद उनसे शरीर में कमजोरी और बोलने में कठिनाई की शिकायत पर मस्तिष्क के एक स्कैन से पता चला कि थक्के जैसी संरचनाएं हैं जो दवा लेने के बाद भी कम नहीं हुई हैं।
सर्जरी के बाद ही डॉक्टरों ने पाया कि सफेद फंगस ने मरीज के दिमाग में एक फोड़े का रूप ले लिया था। सनशाइन हॉस्पिटल्स के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ पी रंगनाधम ने इस घटना को दुर्लभ बताया और रोगी के मस्तिष्क में सफेद फंगस के प्रवेश के मार्ग पर भी अनुमान लगाया। उन्होंने कहा, यह मामला अनूठा है क्योंकि मस्तिष्क में सफेद फंगस का एक फोड़ा है। यह संक्रमण कोविड-19 से ठीक होने के बाद का है। आमतौर पर कोविड-19 के मरीजों में फंगल इंफेक्शन डायबिटिक होने पर पाया जाता है, लेकिन इस रोगी को मधुमेह की समस्या नहीं है।
डॉ. पी रंगनाधम ने आगे कहा कि परानासल साइनस स्पष्ट रूप से संकेत कर रहे हैं कि ब्लैक फंगस के विपरीत सफेद फंगस नाक के जरिए मस्तिष्क में प्रवेश नहीं किया था। रोगी की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ पी रंगनाधम ने कहा कि रोगी को अंगों में कमजोरी और अस्पताल में भर्ती होने के छठे दिन कोविड की दूसरी लहर के चरम के दौरान बोलने में कठिनाई की शिकायत होने लगी थी। उसके मस्तिष्क के बार-बार एमआरआई के बाद यह पाया गया कि उसके दिमाग में व्हाइट फांगस का फोड़ा है।