Thursday, October 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़भारत में सबसे अमीर है गुजरात का ये छोटा सा गांव, 7600...

भारत में सबसे अमीर है गुजरात का ये छोटा सा गांव, 7600 घर और 5000 करोड़ डिपाजिट

आजकल हर कोई अमीर बनना चाहता है इसके लिए वह जी भर कोशिश करता है। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे अमीर है। भारत में एक ऐसा गांव है, जिसमें 7600 घर हैं। ये गांव बैंकों के लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण है। इसीलिए यहां 02-04 नहीं बल्कि 17 बैंक हैं। इन बैंकों में मोटी रकम जमा है। इस गांव के लोगों का लंदन से खास कनेक्शन ही नहीं बल्कि यहां आधे से ज्यादा लंदन और यूरोप में ही रहते हैं।

भारत का सबसे अमीर गांव

ये गांव गुजरात में है और इसका नाम है मधापर गांव। गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं। आपने शायद सुना नहीं होगा कि विदेश में कहीं भारत के किसी गांव के लोगों ने अपना ही क्लब बना लिया हो लेकिन इस गांव के लोगों ने लंदन में अपना एक क्लब बनाया है।

1968 में ही लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना। उसका कार्यालय खोला गया ताकि ब्रिटेन में रहने वाले सभी माधापर गांव के लोग एक दूसरे से किसी न किसी सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मिलते रहें। इसी प्रकार गांव में भी एक ऑफिस खोला गया ताकि वह लंदन से डायरेक्ट कनेक्ट रह सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments