Thursday, October 3, 2024
Homeजुर्मडेयरी की आड़ में बनाया जा रहा था जहरीला नकली दूध, मक्खन,...

डेयरी की आड़ में बनाया जा रहा था जहरीला नकली दूध, मक्खन, 7 गिरफ्तार, 10 हजार लीटर सिंथेटिक दूध कराया नष्ट

मथुरा। बल्देव के समीप जुगसना गांव में रजिस्टर्ड डेयरी पर लंबे समय से नकली दूध, मक्खन और क्रीम बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से मिले दस हजार लीटर जहरीला नकली दूध को नष्ट कराया गया है।

रविवार को बल्देव पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर बल्देव पुलिस निकट के जुगसना गांव में एक रजिस्टर्ड डेयरी में छापामार कार्रवाई की है। यहां बड़े पैमाने पर नकली दूध, मक्खन और क्रीम बनाई जा रही थी। पुलिस ने डेयरी से सात लोगों को गिऱफ्तार कर लिया। क्योंकि मामला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से जुड़ा हुआ था, तो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौके पर बुलाई गई।

पुलिस के साथ-साथ टीम भी डेयरी पर लोगों को दूध के रुप में जहर तैयार करने के इस गोरखधंधे को देख हैरान रह गई। पुलिस टीम ने छापे के दौरान दस हजार लीटर नकली जहरीला दूध, 50 रिफाइंड ऑयल के टिन, 50 किलो कास्टिक सोड़ा, डिटरजेंट पाउडर, हाईड्रोजन परऑक्साइड की 25 लीटर की कैन सहित तीस नकली दूध मक्खन और क्रीम बनाने के उपकरण मिले हैं। एसडीएम महावन की मौजूदगी में 10 हजार लीटर नकली दूध नष्ट कराया दिया। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार लोगों में मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी जुगसना, अतुल अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल निवासी जुगसना, आकाश अग्रवाल पुत्र मुना लाल अग्रवाल, अजरुद़दीन उर्फ छोटे पुत्र बिजेन्द्र खान निवासी नगला मोहन, अकील खान पुत्र दिलशेर खान निवासी नगला मोहन, जगन्नाथ पुत्र गीतम सिंह निवासी खोदूआ, सुधीर पुत्र प्रकाश निवासी भरऊ शामिल हैं।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जुगसना गांव में मुन्नालाल ने प्रेमचन्द्र अग्रवाल मिल्क कलेक् शन सेंटरर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करा रखी थी। इस फर्म की आड़ में आरोपियों द्वारा मिलावटी नकली दूध, मक्खन एवं क्रीम तेयार कर मथुरा के साथ-साथ सादाबाद, इगलास, फैजाबाद, दिल्ली तक सप्लाई किया जाता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments