Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला करने वाले मथुरेश चतुर्वेदी का सीआईएसएफ ने...

बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला करने वाले मथुरेश चतुर्वेदी का सीआईएसएफ ने किया सम्मान

मथुरा। छत्ता बाजार में साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाशों से एक महिला श्रद्धालु की रक्षा करने वाले मथुरेश चतुर्वेदी का स्वतंत्रता दिवस पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने सम्मान किया। वहीं ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरुकता समिति के पदाधिकारियों ने भी उनके घर पहुंचकर उन्हें प्रशस्पिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्ता बाजार स्थित कोयला वाली गली निवासी मथुरेश चतुर्वेदी के घर पर डिप्टी कमाडेंट अभिषेक सिंह के साथ असिस्टेंट कमांडेंट, आरआई, क्राइम इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर जवानों के साथ पहुंचे। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उनकी बहादुरी की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया और कि उनके इस कदम से लोगों को एकदूसरे की सहायता के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।

वहीं ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरुकता समिति के पदाधिकारी मथुरेश चतुर्वेदी के घर पहुंचे। उन्होंने पहले स्वस्तिवाचन के साथ उनको पुष्प माला पहनाई और उनका सम्मान किया। इसके पश्चात उन्हें प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। काबिलेगौर बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उनका जन्मदिन भी है। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी।

ज्ञात हो कि 27 जून को छत्ता बाजार में द्वारकाधीश मंदिर मंगला आरती करने जा रही श्रद्धालु महिला लता चतुर्वेदी पर बदमाशों ने हमला कर दिया और उनके गले से सोने की चेन लूट कर ले जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे मथुरेश चतुर्वेदी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला को बदमाशों से बचाने के लिए उनका सामना किया। इस पर बदमाशोें ने उनमें गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। आखिरकार पुलिस ने हमलावर बदमाशों को जेल भेज दिया है।

सम्मान करने वालों में विनोद दीक्षित, पूरन प्रकाश, अर्जुन पंडित, हेमंत अग्रवाल, राजेश अग्निहोत्री, कुलदीप शास्त्री आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments