Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतकृष्णा के लिए भगवान बने के.डी. डेंटल हॉस्पिटल के चिकित्सक

कृष्णा के लिए भगवान बने के.डी. डेंटल हॉस्पिटल के चिकित्सक


लम्बे समय से बंद मुंह के कारण परेशान था युवक


मथुरा। लम्बे समय से बंद मुंह से निराश-परेशान नौहझील, बाजना निवासी 20 वर्षीय कृष्णा के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक भगवान साबित हुए हैं। विगत दिवस के.डी. हॉस्पिटल के मैक्सिलोफेशियल विभाग के शल्य चिकित्सकों ने न केवल कृष्णा के बंद मुंह को सर्जरी के माध्यम से खोलने में सफलता हासिल की बल्कि उसे नई उम्मीदें भी दी हैं।


गौरतलब है कि बचपन में कृष्णा को ऐसी चोट लगी कि उसका मुंह खुलना ही बंद हो गया। मुंह न खुलने से उसे खाने-पीने में परेशानी होने के साथ ही अपनी समस्या जताने में भी दिक्कत होती थी। कृष्णा निराश था कि शायद अब उसका मुंह कभी नहीं खुलेगा। वह अपनी परेशानी को लेकर कई दंत चिकित्सकों से मिला लेकिन उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो सका।

आखिरकार एक दिन वह के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. हस्ती कंकरिया से मिला। डॉ. कंकरिया को विभिन्न जांचों के बाद पता चला कि उसके दिमाग के नीचे की हड्डी गलत तरह से जुड़ने के कारण उसका मुंह नहीं खुल पा रहा है। डॉ. कंकरिया ने कृष्णा को सर्जरी कराने की सलाह दी। कृष्णा की स्वीकृति के बाद डॉ. हस्ती कंकरिया के नेतृत्व में डॉ. आरती, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव और डॉ. दुष्यंत के सहयोग से लगभग साढ़े पांच घण्टे के अथक प्रयासों के बाद उसकी सफल सर्जरी की गई।

डॉ. कंकरिया का कहना है कि वह और उनकी टीम ने कृष्णा के दिमाग की हड्डी से जबड़े की हड्डी को अलग कर उसका बंद मुंह खोलने में सफलता हासिल की है। कृष्णा अब बेहद खुश है क्योंकि के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसको नई जिंदगी जो दी है। अब कृष्णा न केवल मुंह खोल सकता है बल्कि सबकुछ आराम से खा-पी सकता है। डॉ. कंकरिया का कहना है कि चेहरे की विकृतियां, एक बड़ी समस्या होती है। मुंह बंद होना सबसे कष्टकारी होता है। के.डी. डेंटल हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों के सफल ऑपरेशन की आधुनिकतम सुविधाएं हैं। यहां अब तक सैकड़ों ऐसे लोगों की सफल सर्जरी की जा चुकी हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने कृष्णा की सफल सर्जरी करने वाले चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।
चित्र कैप्शनः कृष्णा और उसकी सफल सर्जरी करने वाली के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की चिकित्सकों की टीम।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments