Wednesday, October 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़छोटे कारोबारी फेसबुक की मदद से ले सकेंगे 50 लाख तक का...

छोटे कारोबारी फेसबुक की मदद से ले सकेंगे 50 लाख तक का लोन, जानिए कैसे

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लटफार्म फेसबुक अब देश के 200 शहरों में छोटे कारोबारियों को लोन के रुप में आर्थिक मदद करने जा रहा है। फेसबुक ने छोटे कारोबारियों के लिए एक खास लोन प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया है। फेसबुक ने शुक्रवार को ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ नाम से इस योजना को लॉन्च किया है।

कंपनी ने छोटे कारोबारियों को लोन देने के लिए वित्तीय कंपनी इंडिफी के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत फेसबुक छोटे कारोबारियों (एमएसएमई) को पांच लाख से 50 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराएगा। कंपनी का कहना है कि इस योजना का लक्ष्य छोटे कारोबारियों (एमएसएमई) को कार्यशील पूंजी की जरूरत को आसानी से पूरा कराना है।

सिर्फ पांच दिन में मिलेगा लोन

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजीत मोहन ने बताया कि छोटे कारोबारियों को इस लोन के लिए कोई कोलेट्रल नहीं देना होगा। यह लोन सिर्फ पांच दिन में पास होगा और इस पर 17 से 20 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं कारोबारियों को खास छूट दी जाएगी। उन्हें ब्याज दर में भी 0.2 प्रतिशत की छूट मिलेगी।


इंडिफी लेगी पैसा देने का अंतिम निर्णय

छोटे कारोबारियों को पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा जबकि पैसा किसे देना है और उसकी रिकवरी किस प्रकार की जाएगी, इसका अंतिम निर्णय इंडिफी द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल सितंबर में 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग करने की बात कही गई थी। हालांकि, यह स्कीम बिल्कुल नई है और इसे पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है।

अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का अहम योगदान

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की विकास में एमएसएमई की खास भूमिका होती है। ऐसे में अब फेसबुक की इस मुहिम से एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एमएसएमई को हर संभव मदद करने की दिशा में काम कर रही है। कोरोना महामारी के बाद भारतीय एमएसएमई के लिए बड़ा अवसर है। वह इस मौके का फायदा उठाकर वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।

पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा

छोटे कारोबारियों को पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा जबकि पैसा किसे देना है और उसकी रिकवरी किस प्रकार की जाएगी, इसका अंतिम निर्णय इंडिफी द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल सितंबर में 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग करने की बात कही गई थी। हालांकि, यह स्कीम बिल्कुल नई है और इसे पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है।

अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का अहम योगदान

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की विकास में एमएसएमई की खास भूमिका होती है। ऐसे में अब फेसबुक की इस मुहिम से एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एमएसएमई को हर संभव मदद करने की दिशा में काम कर रही है। कोरोना महामारी के बाद भारतीय एमएसएमई के लिए बड़ा अवसर है। वह इस मौके का फायदा उठाकर वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments