Wednesday, October 2, 2024
Homeजुर्मझाड़ी वाले हनुमान मंदिर में लाखों की लूट करने वाले 2 बदमाश...

झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में लाखों की लूट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 2.41 लाख रुपए और सामान बरामद

नौहझील। तीन माह पहले झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में सात साधुओं को जहरखुरानी का शिकार बनाकर लाखों की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर यिा है। इनके पास से लाखों रुपए, मोबाइल, डीवीआर और मोटरसाइकिल और नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।


शनिवार को एसपी देहात श्रीश्चन्द्र ने झाड़ी वाले मंदिर में लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 11 मई को नौहझील स्थित हनुमान मंदिर में सात साधुओं को नशीला पदार्थ देकर लाखों की लूट करने वाले बदमाशों को यमुना पुलिस चौकी के सामने से देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार बदमाश हरियाणा पलवल के थाना हसनपुर निवासी किरनपाल पुत्र भगत सिंह और थाना बल्देव के गांव प्रेमनगर निवासी महाराज सिंह उर्फ महा सिंह उर्फ पिल्लू पहलवान उर्फ लीले हैं। एसपी देहात ने बताया कि इनके पास से मंदिर से लूटे गए 2 लाख 41 हजार रुपए, रसीदबुक, डीवीआर, घटना के प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के अलावा 500-500 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। दोनों बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कद जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments