मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में शनिवार को चौदस तिथि पर श्वेत घट का आयोजन किया गया। मंदिर के जगमोहन को झालर व रंग बिरंगी लाइट और बहुत ही आकर्षक सजावट की। जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। यह आयोजन मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के निर्देशन में गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ. वागीश कुमार द्वारा किया गया।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि घटा से तात्पर्य भावनात्मक रूप से ठाकुर जी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराई गई। घटाओं के कार्यक्रम तिथि के हिसाब से होंगे और घटाओं से तात्पर्य है कि ठाकुरजी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना क्योंकि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में ठाकुरजी की सेवा का जो स्वरूप है।
वह बालस्वरूप है। इसलिए पुष्टिमार्ग संप्रदाय में घटाओं का आयोजन होता है। सफेद घटा के साथ घटाओं के सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अब ठाकुरजी का हिंडोला विजय का कार्यक्रम 24 अगस्त को होगा। कल सायंकाल भोग संध्या आरती में 5:15 से 5:45 राखी का मनोरथ का कार्यक्रम होगा।