Saturday, April 19, 2025
Homeशिक्षा जगतखुले स्कूल, कहीं बच्चों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत तो कहीं बच्चों...

खुले स्कूल, कहीं बच्चों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत तो कहीं बच्चों ने स्कूल की देहरी को छूकर किया प्रवेश

मथुरा। गत वर्ष कोरोना काल में बंद हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगलवार को खुल गए हैं। स्कूलों में लंबे समय के बाद विद्यार्थियों की चहलकदमी फिर से शुरु हो गई है। जहां कई स्कूलों में बच्चों ने प्रवेश करने से पहले स्कूल की देहरी को प्रणान किया वहीं स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों का तिलकर स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को प्रवेश करने से पहले गेट पर उनका थर्मल स्कैनिंग भी की।


जनपद और आसपास के क्षेत्रों में कक्षा छह से लेकर आठ तक के सभी स्कूल शासन के आदेश के अनुसार अपने निर्धारित समय पर मंगलवार की सुबह खुल गए हैं। बच्चे कोरोना काल के लंबे समय के बाद यूनीफॉर्म में बैग के साथ स्कूल पहुंचे। बच्चों को गेट पर ही स्कूल के शिक्षक मिले और उनका थर्मल स्कैनिंग किया। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूलोें में शिक्षकों ने सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले कोवि- 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति सचेत किया।
बल्देव ब्लॉक में करीब 44 विद्यालय खुले हैं। पहले दिन बच्चों की संख्या बहुत ही कम देखने को मिली। बल्देव क्षेत्र के गढ़ी हुलासी गांव में संविलियम विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों के रोली की तिलक और बिंदी लगाकर बच्चों का गेट पर ही स्वागत किया। बच्चे स्कूल में पूर्ण अनुशासन में नजर आए।

इसी प्रकार वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, कोसीकलां, महावन, राया, नौहझील मांट सहित सभी क्षेत्रों में स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुले। लेकिन लंबी छुट्टी के बाद पहले दिन बच्चों की संख्या बहुत ही कम देखी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments