Wednesday, November 27, 2024
Homeजुर्मग्रामीण और गो तस्करों के बीच हुई जबर्दस्त भिड़ंत, फायरिंग, गोवंश से...

ग्रामीण और गो तस्करों के बीच हुई जबर्दस्त भिड़ंत, फायरिंग, गोवंश से भरे ट्रकों को छोड़ भागे तस्कर

कोसीकलां। रविवार देर रात को कोसीकलां के बठैन गांव के समीप गो तस्करों और ग्रामीणों क बीच जबर्दस्त भिडं़त हो गई। मुठभेड़ के दौरान गाय तस्कर गौ वंशों से भरे ट्रक को छोड़ कर फायरिंग करते हुए भाग गए। ट्रक में मिली आठ मृत गोवंशों की मौत हो जाने पर गांववासियों में आक्रोश व्याप्त है। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


रविवार देर रात को गोरक्षक दल को सूचना मिली कि गो तस्कर गायों के दो ट्रकों में भरकर कटान के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण सतर्क हो गए। जिसके बाद गो तस्करो को आता देख कांटो का जाल फेंक दिया। जिसकी वजह से गौ वंशो से भरा ट्रक का पहिया पंचर हो गया और गौ तस्करो ने ग्रामीणों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। लेकिन तस्कर ट्रक को छोड़ भाग गए।

सूचना मिलने पर पूरा गांव घटनास्थल पर एकत्र हो गया ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की बठैन गेट चौकी एवं कामर चौकी होने के बावजूद भी गौ तस्कर गायों को ले जाकर गौ तस्करी करने में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया है।

घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। गौ तस्करों के द्वारा छोड़े गए ट्रक में करीब आठ गो वंशो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो वही करीब 7 गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए गौशाला में भर्ती कराया एवं मृत गोवशों का ग्रामीणों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौ वंशों से भरे हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया एवं गौ तस्करों की जांच करने में जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments