मथुरा। नगर निगम वार्ड संख्या 39 में ऊषा एनक्लेव, मधुबन वाटिका, पुष्प विहार एवं महोली रोड जयगुरुदेव के पीछे आदि कालोनियों और चंद्रलेखा स्टेडियम क्षेत्र के हजारों लोग विद्युत अधिकारियों की अनदेखी के चलते भय के साथ जीने को मजबूर हैं। लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही 33000 केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन से आए बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत हाईटेंशन लाइन के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है तथा आए दिन इन तारों में से चिंगारी निकलती है। जिससे इन कालोनियों में हादसे भी हो जाते हैं। कालोनीवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार विद्युत अधिकारियों से भी की है। लेकिन लंबे समय बाद भी समस्या का निदान नहंीं हुआ। अभी तक नतीजा कुछ नहीं निकला है।
https://t.co/rqnGbHVO9F@mathurapolice #mathura
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) September 6, 2021
स्थानीय लोगों ने यही बताया कि आए दिन खंभों में करंट आता रहता है जिसके चलते कभी-कभी लोगों की जान भी आफत हो जाती है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ खंभों के तार तो उनके मकानों से मात्र 3 से 4 फुट की दूरी पर ही होकर गुजर रहे हैं जिसके चलते कभी भी कोई भी गंभीर हादसा घटित होता रहता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि 33000 की लाइन में हमेशा झनझनाहट आती रहती है जिसके चलते हमेशा खतरा बना रहता है। उन्हें अज्ञात बहन रहता है। उन्होंने कहा कि वह विद्युत विभाग से निवेदन करना चाहते हैं कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।
https://t.co/rqnGbHVO9F@mathurapolice #mathura
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) September 6, 2021