मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने जनपद के थाने और चौकियों में तैनात 83 दरोगाओं के दबादले किए हैं। मथुरा और वृंदावन में लंबे समय से जमे चौकी प्रभारी और दरोगाओं को पुलिस लाइन में और जनपद के ही अन्य क्षेत्रों में भेजा है। एसएसपी कार्यालय द्वारा शुक्रवार की रात के जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट से पुलिस मेहकमा में एकबार फिर हलचल मच गई है।
एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट


