बरसाना। बूढ़ी लीला महोत्सव के अंतर्गत बरसाना स्थित प्रिया कुंड में डोंगा लीला का आयोजन किया गया। इस दौरान मोहन के सगं मोहिनी स्वरूप श्री राधारानी ने नौका विहार किया। सुदूर क्षेत्रों से नौका विहार के दर्शन कर भक्तजनों ने भगवान राधाकृष्ण के जयकारे लगाए और महोत्सव का आनन्द लिया।
श्री राधारानी डोला में विराजमान थी। प्रिया कुंड का समूचा वातावरण घंटे घड़ियाल से गुंजायमान हो उठा। सुदामा चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर से डोला को लेकर सेवायत कन्हैया गोस्वामी हरि ओम गोस्वामी बैंड बाजों के साथ प्रिया कुंड पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु डोले के ऊपर पुष्पों की वर्षा करते रहे सेवायत ने श्री विग्रह को नौका में विराजमान करवाया।
भगवान के नौका विहार के दर्शन कर श्रद्धालु जयकारे करने लगे नौका विहार लीला के दौरान प्रिया कुंड दुल्हन की तरह सजाया गया। गुर्जर समुदाय की महिलाओं द्वारा लोक नृत्य वह हंसी ठिठोली भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं।