मथुरा। जनपद में इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद अब एक सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारियों तबादले किए गए हैं। पुलिस मेहकमा से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी का स्थानांतरण क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी लाइंस संदीप कुमार मीणा को रिफाइनरी का भी प्रभार दिया गया है। आईपीएस संदीप कुमार लाइंस के साथ रिफाइनरी का भी प्रभार संभालेंगे।
इसके अलावा क्षेत्राधिकारी छाता रविकांत पाराशर को महावन, पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा गौरव कुमार त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी गोवर्धन, क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी छाता, क्षेत्राधिकारी महावन नीलेश मिश्र को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा एवं क्षेत्राधिकारी गोवर्धन धर्मेन्द्र सिंह चौहान को क्षेत्राधिकारी यातायात एवं अपराध स्थानांतरण किया गया है।
